Thursday 21 April 2022

Mera ration app use kaise kare | One Nation One ration card download | nfsa.gov.in ration card

By:   Last Updated: in: ,

 

दोस्तो One Nation One Rashan Card ये एक ऐसी योजना है । जिसमे आप अपने Ration Card से भारत के किसी भी State में Ration ले सकते हैं । जैसे कि आप Bihar , U.P , M.P से है ।

Mera ration app use kaise kare | One Nation One ration card download | nfsa.gov.in ration card

आप Bihar में Ration Card बनवाया है । और आप काम करने के लिए आपको कही और बाहर जाना पड़ता है । तो वहाँ पर आप उसी Ration Card से Ration ले सकते हैं।  


लेकिन इसके लिए आपको One Nation one Ration Card के लिए Registration करना होता है । जो कि आप मेरा Ration Card App से कर सकते हैं । 


तो दोस्तो में आपको इस पोस्ट में Mera Ration Application use करने का पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं । वो भी आपको Step by step जानकारी देने वाले हैं । तो चलिए पोस्ट को शुरू करते हैं । 


Mera ration app use kaise kare | One Nation One ration card download | nfsa.gov.in ration card

तो दोस्तो आपको सबसे पहले में बता देता हूं कि Mera Ration का Website पर आप विजिट करना चाहते हैं । तो इसके लिए आपको नीचे में Mera Ration Website का लिंक दिखाई दे रहा होगा । आप इस पर क्लिक करके Mera Ration Website पर जा सकता है । 


Ration Card Website


इसके आगे आपको क्या करना है चलिए में आपको Mera Ration Application के मदद से आपको step by step बताते हैं । तो चलिए शुरू करते हैं। 


स्टेप : 1 तो दोस्तो Mera Ration Card Application Download करने के लिए आपको सबसे पहले Playstore पर जाना है । और search करना है । Mera Ration App तो आपके पास अप्पलीक्शन आ जायेगा । 

Mera ration app use kaise kare | One Nation One ration card download | nfsa.gov.in ration card

या फिर आप हमारे दिए गए लिंक के मदद से आप Mera Ration Card Application को Download कर सकते हैं । ये लिंक आपको नीचे में दिखाई दे रहा होगा । जिस पर आप क्लिक करके Mera Ration Application को Download कर सकते हैं।  


Mera Ration App


स्टेप : 2 इसके बाद Mera Ration Card App Download करने के बाद आपको open कर लेना है । Open करने के बाद आपको इस तरह का Interface देखने को मिलेगा । जो कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं । 

Mera ration app use kaise kare | One Nation One ration card download | nfsa.gov.in ration card


Ration Card number Check kaise kare ? 

स्टेप : 3 दोस्तो अगर आपको आपका Ration Card का Number नही पता है । तो आपको Know Your Entitlement पर क्लिक कर देना है । 

Mera ration app use kaise kare | One Nation One ration card download | nfsa.gov.in ration card

स्टेप : 4 इसके बाद आपको 2 ओपंसन दिखाई देगा । Ration Card Number / Adhar Card Number तो आपको Aadhar Card Number को सलेक्ट कर लेना है । 

Mera ration app use kaise kare | One Nation One ration card download | nfsa.gov.in ration card

इसके बाद आपको अपना aadhar card number को डाल देना है । और फिर आपको Submit पर क्लिक कर देना है । 


स्टेप : 5 Adhar Card Number डालकर Submit पर क्लिक करने के बाद आपको आपका Ration Card का number ओर Ration Card में आपका क्या adress है।  ये सारी जानकारी आपको देखने को मिल जाएगा । जो कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं । 

Mera ration app use kaise kare | One Nation One ration card download | nfsa.gov.in ration card

इसके साथ ही दोस्तो आप यहाँ पर देख सकते हैं।  कि आप कितना Ration ले सकते हैं।  और आपका कितना Ration बचा है जो आपने नही लिया है ये सब आप यह पर देख सकते हैं । 

Mera ration app use kaise kare | One Nation One ration card download | nfsa.gov.in ration card

इसके बाद दोस्तो आपको अपना Ration Card Number को लिख लेना है या फिर याद कर लेना है । और आपको back आ जाना है । 


ONORC registration online

स्टेप : 1 दोस्तो अगर आप बिहार में रहते हैं या फिर कही पर भी रहते हैं । और आप Mumbai या Surat , delhi चले गए हैं और आप वहा पर काम करते हैं । 


ओर आप वहा पर Ration Card लेना चाहते हैं । तो इसके लिए आपको One Nation One Ration Registration करना होगा । तो इसके लिए आपको क्या करना है ये जानते हैं।    


स्टेप : 2 One Nation One Ration Card Registration करने के लिए आपको यहाँ पर आना है ओर आपकी Registration के ओपंसन पर क्लिक कर देना है जो कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं। 

Mera ration app use kaise kare | One Nation One ration card download | nfsa.gov.in ration card

स्टेप : 3  Registration पर क्लिक करने के बाद आपको अपना Ration Card Number को डालना है । और Submit पर क्लिक करना है । 

Mera ration app use kaise kare | One Nation One ration card download | nfsa.gov.in ration card

स्टेप : 4 इसके बाद दोस्तो आपके पास Ration Card के पूरी डिटेल्स आ जायेगी । जो कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं । 

Mera ration app use kaise kare | One Nation One ration card download | nfsa.gov.in ration card

आप इसमे दोस्तो आपके घर मे कितने लोगों के नाम और आपको Ration मिल रहा है या फिर मिलेगा । ये भी आप देख सकते हैं । और Member Id भी आप देख सकते हैं। 


स्टेप : 5 तो दोस्तो आपको में एक ओर बात बता देता हूं कि आपके घर मे अगर 5 लोग रहते हैं और 5 के नाम Ration Card पर है और सब घर से बाहर में रहता है और सभी को Ration चाहिए तो आपको यहां पर क्लिक कर देना है । 

Mera ration app use kaise kare | One Nation One ration card download | nfsa.gov.in ration card

या फिर सिर्फ आप delhi में रहते हैं और सब लोग घर मे रहता है तो आपको अपने नाम पर √ कर देना है और सब को खाली छोड़ देना है । 



स्टेप : 6 इसके बाद दोस्तो आपको एक ओर नया From आ जायेगा । जिसमे आपको कुछ डिटेल्स भरना है । जो कि में आपको बताता हूँ और आप नीचे इमेज में भी देख सकते हैं। 

Mera ration app use kaise kare | One Nation One ration card download | nfsa.gov.in ration card

स्टेप : 7 दोस्तो सबसे ऊपर में आपको अपना State को सलेक्ट कर लेना है। 


  1.  उसके नीचे में आपको  District Select कर लेना है । किस District में आप सलेक्ट हुए हैं । 


  1. इसके बाद आपको Migration Period Select करना है आणि आप कितने दिनों के लिए Surat में Ration लेना चाहते हैं। 


  1. इसके बाद आपको नीचे में अपना mobile Number को डाल देना है । 


  1. फिर उसके नीचे में आपको Migration Remarks को भरना पड़ेगा । आणि की आप Surat क्यो गये है । और आप वहा पर क्या करते हैं । 


  1. ये आपको सलेक्ट कर लेना है। ओर फिर आपको नीचे की ओर submit का ओपंसन दिखाई दे रहा होगा । तो आपको Submit पर क्लिक कर देना है। 


  1. दोस्तो आपको कैसे क्या - क्या भरना है ये में आपको बता दिया हूं में नीचे इमेज में भर दिया हूं आप उसी के हिसाब से भर सकते हैं । जो कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं। 

  2. Mera ration app use kaise kare | One Nation One ration card download | nfsa.gov.in ration card



  1. दोस्तो Submit पर क्लिक करने के बाद आपका One Nation One Ration Card का Registration हो जाएगा । और आप जितने लोगो को सलेक्ट किया है । वो सब Migret हो जाएगा । 


Dusre State Me Ration Shop kaise pata kare ? 

स्टेप : 1 दोस्तो जब आप नई जगह पर Shift होते हैं। और आपको नही पता होता है । कि आपके आसपास में Ration Shop कहाँ - कहाँ पर है तो वो भी आप इस App से चेक कर सकते हैं । 


स्टेप : 2 इसके लिए दोस्तो आपको Back आना है और Nearby Ration Shop के ओपंसन पर क्लिक करना है जो कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं। 

Mera ration app use kaise kare | One Nation One ration card download | nfsa.gov.in ration card

स्टेप : 3 Nearby Ration Shops के ओपंसन पर क्लिक करने के बाद आप के नजदीक में कितने Ration के दुकान है ये आप देख सकते हैं। 


Ration Transaction History Check kaise kare ? 

स्टेप : 1 दोस्तो आप अपने Ration Card पर कितना - कितना Ration लिया है ये आप My Transaction पर क्लिक करके देख सकते हैं। 

Mera ration app use kaise kare | One Nation One ration card download | nfsa.gov.in ration card

स्टेप : 2 इसमे आपको अपना Ration Card का Number को डालना है और फिर आपको Submit पर क्लिक कर देना है । 

Mera ration app use kaise kare | One Nation One ration card download | nfsa.gov.in ration card

स्टेप : 3 तो दोस्तो Submit पर क्लिक करने के बाद आपके पिछले 6 month के Transaction आ जाएंगे । आप किस तारिक को कितना Ration लिया है ये आप देख सकते हैं। 

Mera ration app use kaise kare | One Nation One ration card download | nfsa.gov.in ration card


Ration Card me adhar card link hai ya nahi kaise check kare ? 

स्टेप : 1 दोस्तो आपके Ration Card में आपका Adhar card link है या नही इसको check करने के लिए आपको Aadhar sending के ओपंसन पर क्लिक कर देना है। 


स्टेप : 2 इसके बाद आप अपना Ration Card Number / Aadhar Card Number दोनों में से किसी एक को सलेक्ट करके अपना Aadhar Card Number डालना है । ओर Submit पर क्लिक कर देना है। 


स्टेप : 3 इसके बाद दोस्तो आप Member के नाम और Aadhar sending Status देख सकते हैं। 


Ration Card Download kaise kare ? 

स्टेप : 1 दोस्तो अगर आप Ration Card को Download करना चाहते हैं । तो इसके लिए आपको Digi locker App में आपको Account Create करना होगा । 


स्टेप : 2 इसके बाद ही आप Ration Card को Download कर सकते हैं । Digilocker में Account बनाने के लिए आप वीडियो को देख सकते हैं । जो आपको नीचे में दिखाई दे रहा होगा । 



तो दोस्तो आपके मन मे कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं । और ऐसे ही ऑनलाइन से रेलेटेड कोई भी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को subscribe जरूर करे । 


तो आज के लिए इतना ही अब हम चलते हैं फिर मिलेंगे नई जानकारी के साथ तब तक हमारे ब्लॉग के अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,


Mera Ration app । Mera Ration card । ONORC website । ONORC registration online । One Nation One Ration Card । Ration Card download । One Nation One ration card Application Form । Ration card online check । CSC Ration Card, UP । Ration Card status । nfsa.gov.in ration card । डिजिटल राशन कार्ड 2021 । One Nation One ration card download । NFSA

No comments:
Write comment